गिरडीह, मार्च 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बनहती मोड़ से छोटकी खरगडीहा तक हो रहे घटिया सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है। इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे फॉरवर्ड ब्लॉक नेता सह पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने इस मामले की जांच करने की मांग की है। फाब्ला नेता ने कहा कि घटिया सड़क निर्माण कार्य की ग्रामीणों से उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी। फाब्ला नेता संगठन की टीम के साथ गुरूवार को कार्यस्थल पर पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य देखा। इस सिलसिले में स्थानीय लोगों से भी बात की गई। कहा कि बनहत्ती, मोतीलेदा चौक, मधुबन, निंगोटोल, ओझाडीह मोड़, चंदनिया आदि जगहों पर सड़क निर्माण कार्य को देखा भी गया। मापदंड के अनुरूप कार्य में गड़बड़ी देखी गयी। सड़क का पिच उखड़ने लगा है। सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ अनदेखी बर्दाश्त नहीं: फाब्ला नेता ने क...