बोकारो, जून 29 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता पेटरवार प्रखंड के पिछरी गांव निवासी बनवीर मिश्रा को झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन के केन्द्रीय कमेटी में सदस्य बनाया गया है। रांची में 28 जून को आयोजित झाकोमयू के महाधिवेशन में यह निर्णय लिया गया। इस महाधिवेशन में दिल्ली से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऑनलाइन शामिल हुए थे। वहीं इस मनोनयन पर यूनियन और पार्टी नेताओं रतन लाल मांझी, हीरालाल मांझी, जयनारायण महतो, घुनू हांसदा, पान बाबू केवट, दीपक महतो, पूर्व पंसस रोहित सिंह, सूरज मिश्रा, चेतलाल मांझी, आनंद मिश्रा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मिश्रा को बधाई दी है। कहा कि यूनियन को और मजबूत बनाने में अपनी जिम्मेवारी ये बखूबी निभाएंगे। मालूम हो कि मिश्रा झारखण्ड आंदोलन में सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे और पार्टी में वरीय नेता के रूप में जाने जाते हैं।...