बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा फोटो : रहुई वोट-रहुई के वनवारीपुर-मोरा गांव के लोगों ने सोमवार को किया प्रदर्शन रहुई, निज संवाददाता। दोसुत पंचायत के बनवारीपुर-मोरा गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है। दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन कर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया। ग्रामीण काफी समय से सती स्थान से लेकर बैराज तक पक्की सड़क का निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार पक्की सड़क के लिए जनप्रतिनिधियों को लिखित आवेदन दिया गया है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सड़क कच्ची है। इस वजह से बरसात में काफी फजीहत होती है। पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कृषि से संबंधित उपकरण रास्ते से नहीं ले जा पाते हैं। ग्रामीण अभिषेक पटेल उर्फ बोस्टन, विजय प्र...