महाराजगंज, जुलाई 13 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार ने महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक स्थित ऐतिहासिक स्थल बनरसिहा कला देवदह के समग्र संरक्षण और विकास के लिएRs.151. 33 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। यह धनराशि राज्य पुरातत्व विभाग के माध्यम से स्थानीय स्मारकों, स्तूपों, उत्खनन स्थलों के जीर्णोद्धार, स्थलीय सौंदर्यीकरण और सांस्कृतिक सूचना पट्टों के निर्माण पर खर्च की जाएगी। राज्य सरकार की संयुक्त सचिव उमा द्विवेदी द्वारा लखनऊ स्थित राज्य पुरातत्व निदेशालय को भेजे गए पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बनरसिहा कला और बनरसिहा खुर्द में स्थित राज्य संरक्षित पुरातत्व धरोहरों के संरक्षण कार्य विषय विशेषज्ञों और उनकी तकनीकी टीम के निर्देशन में कराया जाए। ताकि प्राचीन संरचनाओं की मूल वास्तुकला और सांस्कृतिक ...