सासाराम, अप्रैल 23 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड की बनरसिया गांव की बधार में आग से लाखों रुपए के गेहूं की फसल व पशुचारा जलकर खाक हो गयी। बताया जाता है कि अगलगी में 15-20 बीघे में लगी गेहूं व पुआल पूरी तरह से जल गये। सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी पर किसानों ने गुस्सा उतारा। उनके घेराव करने की कोशिशें की। लेकिन, समझाने के बाद ग्रामीण शांत हो गए। बताया जाता है कि आग लगने के तीन घंटे बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ियां नहीं पहुंची थी। इस कारण किसान अंचलाधिकारी पर आक्रोशित थे। शिवजी महतो, संजय पासवान आदि ने बताया कि अगलगी में एक दर्जन किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं जल गयी। समय पर फायरबिग्रेड की गाड़ियां पहुंचती तो आग पर काबू पाया जा सकता था। अंचलाधिकारी ने बताया कि किसानों की क्षति का आकलन किया जा रहा है। इसके बाद नियमानुसार मुआवजा ...