सहरसा, नवम्बर 8 -- सिमरी बख्तियारपुर,एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड के तेलियाहाट बाजार स्थित कार्तिक मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया है। जो कि शुक्रवार और शनिवार तक चलेगा। वहीं मेला कमिटी के अनुसार रविवार 9 नवम्बर को मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। मेला को लेकर मंदिर प्रांगण से लेकर तेलियाहाट बाजार में विभिन्न प्रकार की दुकानें सज धज गई है। शुक्रवार की सुबह से ही पूरे दिनभर मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। मंदिर में बने भगवान कार्तिक सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति आकर्षण का केन्द्र बना रहा। मेला को लेकर बाजार में जाम की रही समस्या: कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर तेलियाहाट बाजार में शुक्रवार को पूरे दिनभर रूक-रूक कर जाम की समस्या उत्पन्न होती रही। सड़क किनारे द...