सहरसा, अप्रैल 26 -- सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी प्रखंड कार्यालय में प्रभारी डीसीएलआर सौरव कुमार की अध्यक्षता में डा अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान एवं महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रखंड के विभिन्न अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के टोलो में आयोजित हो रही डा अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान तथा महिला संवाद कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मौके पर बीडीओ गुलशन कुमार झा, राजस्व कर्मचारी झुनू कुमार, संतोष कुमार, भवेश कुमार व विकास मित्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...