सहरसा, नवम्बर 22 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ गुलशन कुमार झा की अध्यक्षता में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत पुरूष नशबंदी पखवारा एवं फाइलिनियां उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत नाइट ब्लड सर्वे के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड समन्वयक समिति की बैठक आयोजन की गई। जिसमें 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह चलने वाली पखवारा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान कहा गया कि दंपत्ति संपर्क सप्ताह में आशा कार्यकर्ता के द्वारा दंपत्तियों से मिलकर परिवार नियोजन के साधन लेने के इच्छुक लाभार्थियों की सूची तैयार किया जाएगा। वहीं 28 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक परिवार नियोजन सेवा दी जाएगी। साथ ही पदाधिकारी ने कहा कि पुरूष नसबंदी पखवारा को सफल बनाने के लिए रात्रि चौपाल, परिवार नियोजन ग्राम ...