सहरसा, दिसम्बर 4 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के कुसमी मुसहरी के समीप मुख्य सड़क किनारे स्थित एक मां तारा ज्वेलर्स की दुकान में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने शूमशान पाकर लाखों रुपए की आभूषण सहित नकदी पर तिजोरी का ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक लगभग 5 लाख रुपए से अधिक की आभूषण सहित 20 हजार रुपए नकदी चोरों ने अपने साथ ले गया। वहीं घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी तथा एसआई आभा कुमारी ने बुधवार की दोपहर बाद स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल किया। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार सुमित सोनी की पत्नी बर्षा देवी ने पुलिस को बताया कि मेरे पति कर्ज लेकर मां तारा ज्वेलर्स की दुकान कुसमी मुसहरी स्थित किराए की एक निर्माणाधीन मकान में बीते एक साल से चला रहा है। हम परिवार के साथ यही रहते हैं...