सहरसा, नवम्बर 5 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। 74 सोनवर्षा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बनमा ईटहरी प्रखंड में 6 नवम्बर को होने वाली चुनाव में कुल 70 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इन सभी मतदान केंद्रों पर बनमा ईटहरी प्रखंड के कुल 55504 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिन 55504 मतदाताओं में से पुरूष मतदाताओं की संख्या 29715 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 25789 है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बनमा ईटहरी प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गुलशन कुमार झा ने बताया कि प्रखंड में कुल 70 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जो कि 8 सेक्टर और 01 जोनल केन्द्र बनाया गया है। वहीं मध्य विद्यालय तेलियाहाट मतदान केंद्र पर 01 पिंक बूथ बनाया गया है और मध्य विद्यालय पहलाम मतदान केंद्र पर दिव्यांग बूथ बनाया गया है। चुनाव को लेकर स...