सहरसा, दिसम्बर 6 -- सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी थाना की पुलिस ने गुरूवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर हराहरी गांव में छापेमारी कर एक देसी शराब के भट्ठी को ध्वस्त किया है। पुलिस ने शराब की भट्ठी को ध्वस्त करते हुए करीब 5 सौ लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनिष्ट करते हुए शराब बनाने की कई उपकरण मौके पर से बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हराहरी गांव में देसी शराब का कारोबार किया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई। वहीं उन्होंने बताया कि बरामद उपकरण की जप्ती सूची बना शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...