सहरसा, नवम्बर 11 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बदहाल है। यहां मरीजों को सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली बुनियादी सुविधाएं भी ठीक से नहीं मिल पा रही हैं। अस्पताल में दवाइयों की कमी, गंदगी, पानी की समस्या और रात्रि में कार्यरत कर्मियों की परेशानियों ने सरकारी स्वास्थ्य तंत्र की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन समस्याओं से पूरी तरह बेखबर बने हुए हैं। अस्पताल में मरीजों के लिए बेड तो मौजूद हैं, लेकिन उन पर चादरें नहीं बिछाई जातीं। मरीजों का कहना है कि जब से अस्पताल नए भवन में संचालित हुआ है, तब से बेड पर चादरें देखने को नहीं मिलीं। केवल निरीक्षण के दिन ही चादरें डाली जाती हैं, बाकी दिनों में गायब रहती हैं। इससे मरीजो...