सहरसा, मई 7 -- सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी प्रखंड वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रखंड वासियों को करीब 27 साल के बाद 24 घंटे अस्पताल से लाभ मिलना शुरू हो गया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस अपना भवन स्वास्थ्य विभाग को मिलते ही सरकार के द्वारा अस्पताल की दी जाने वाली सभी सुविधाएं को धरातल पर लाने के लिए यहां के स्वास्थ्य अधिकारी हर संभव प्रयास शुरू कर दिया है। हालांकि पहले भी मरीजों का इलाज अस्पताल में की जा रही थी, मगर 24 घंटे सुविधाएं नहीं दी जा रही थी। तेलियाहाट बाजार स्थित बाजार समिति के शटर वाले तीन कमरे के मकान में अस्पताल का संचालन बनमा ईटहरी प्रखंड बनने के बाद से हो रहा था। जो कि जगह के अभाव में मरीजों को ओपीडी सेवाएं ही मात्र दिन में दी जा रही थी। लेकिन सलखुआ-सोनवर्षाराज सड़क मार्ग स्थित बनमा गांव के समीप बने आधुनिक सुविधाओं से लैस ...