अररिया, मार्च 12 -- दोनों बनमनखी थाना क्षेत्र के नगराही गांव के हैं निवासी ग्रामीणों ने चोरों को पहले की जमकर पिटाई फिर किया बौसीं पुलिस के हवाले रानीगंज, एक संवाददाता। बौसीं थाना क्षेत्र के लकुनमा गांव में बनमनखी प्रखंड के नगराही गांव से मवेशी चुराकर भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद बौसीं पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाये गए दोनो मवेशी चोरी के आरोपी बनमनखी प्रखंड के नगराही गांव के उमेश ऋषिदेव और बिरजू मंडल है। मामले को लेकर बौसीं थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक के लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह तीन लोग बड़ी तेजी से दो मवेशी लेकर जा रहे थे। चाल चलन से संदेह होने पर जब उनलोगों से मवेशी के बारे में पूछा गया कि यह मवेसी कहाँ से लाये है तो भागने लगे। भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया गया। जबकि एक व्यक...