पूर्णिया, नवम्बर 19 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। अब बनमनखी वासियों को पूर्णिया एयरपोर्ट जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। बनमनखी से पूर्णिया एयरपोर्ट एवं पूर्णिया शहर के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग की ओर से सरकारी बस परिचालन की सुविधा शुरू हो गई है। बनमनखी से यात्री सीधे पूर्णिया एयरपोर्ट एवं पूर्णिया शहर तक सरकारी दर पर शुल्क भुगतान कर यात्रा कर सकते हैं। शुरुआती दौर में बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग की ओर से फिलहाल दो जोड़ी बसें पूर्णिया एयरपोर्ट एवं पूर्णिया शहर जाने के लिए चलाई गई है। यह बस बनमनखी से एवं पूर्णिया से दो-दो फेरी लगाएगी जो यहां से बनमनखी रेलवे जंक्शन एवं बनमनखी बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर पूर्णिया एयरपोर्ट एवं पूर्णिया शहर तक जायेगा। बस के चालक ने बताया कि यह सेवा दो-तीन दिनों से शुरू हुई है अभी यात्री कम हो रहा है। अगर यह...