पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि एवं उनके अंगरक्षक पर मारपीट का आरोप लगा है। आरोप बनमनखी थाना के रामनगर फरसाही निवासी बद्री प्रसाद यादव के पुत्र संजीव कुमार ने लगाया है। इस बावत युवक ने थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई है। उसने बताया है कि गुरूवार रात तकरीबन 8:30 बजे हनुमान नगर मनोज मिल के समीप पक्की रोड के बगल में मोटरसाइकिल लगाकर वह अपने कर्मी से बात कर रहा था। उसी समय जीवछपुर की ओर जा रहे विधायक एवं उनके अंगरक्षक ने गाड़ी से उतर कर उससे नाम व पता पूछा और गाली- गलौज करने लगे। जब युवक ने गाली- गलौज का कारण पूछा तो विधायक के आदेश पर अंगरक्षक ने उसके साथ मारपीट की। उसने यह भी बताया है कि रात में मारपीट के दौरान वह जख्मी हो गया, जिसका इलाज उसने शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल कराया। बनमनखी थान...