पूर्णिया, अगस्त 19 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। विशेष गहण पुनरीक्षण अभियान के दौरान बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के 33859 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है। हटाए गए मतदाताओं में मृत शिफ्टेड एवं अब्सेंट मतदाता शामिल हैं। बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में कुल 12471 मतदाता हैं जबकि 17302 मतदाता शिफ्टेड हैं। वहीं 4086 मतदाता अनुपस्थित मिले हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार एवं प्रभारी प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी नैना पॉल ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम गलती से इस सूची में प्रकाशित हो गया है, वे दावा आपत्ति के लिए लगाए गए शिविर में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। शिविर में मतदाता अपना नाम संशोधन करवा सकते हैं तथा नया नाम जुड़वा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...