पूर्णिया, जून 30 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। अब बनमनखी वासियों को थाना रोड में बार-बार जाम से मुक्ति मिल जाएगी। बनमनखी-धमदाहा के बीच बनमनखी में हृदय नगर के समीप सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग 107 से धमदाहा तक कुल 21.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य 7 मीटर चौड़ाई के साथ शुरू हो गया है। उक्त जानकारी पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता फरीक अहमद ने दी है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से धमदाहा बनमनखी पथ का निर्माण कार्य प्री कंस्ट्रक्शन के साथ शुरू हो चुका है। सड़क का निर्माण कार्य धमदहा की ओर से प्रारंभ किया गया है। दमगरा के समीप निर्माण कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा प्लांट को एस्टेब्लिश्ट किया जा रहा है तथा प्री कंस्ट्रक्शन का कार्य शुरू कर दिया गया है। आने वाले 10 से 15 दिनों में फुल फ्लेजर स्पीड के साथ कार्य की गति दिखने लगेगी। वर्तमान ...