पूर्णिया, मई 21 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। पहली बारिश में अमृत भारत योजना अंतर्गत 21 करोड़ रुपए की लागत से बना नवनिर्मित मॉडल रेलवे स्टेशन झरने में तब्दील हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बारिश का पानी बनमनखी रेलवे जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर झरने की तरह नीचे गिरता दिखाई दे रहा है। आसपास बैठे यात्री पानी से खुद को बचाते दिख रहे हैं। ज्ञात हो कि बनमनखी रेलवे जंक्शन पर तकरीबन 21 करोड़ की लागत से नए रेलवे स्टेशन भवन का निर्माण हुआ है। निर्माण कार्य संपन्न होने के बाद रेलवे के कई अधिकारियों का दल इसका निरीक्षण कर चुके हैं। हाल के दिनों में रेलवे स्टेशन भवन के उद्घाटन की बात भी बताई गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है की बारिश के दौरान प्लेटफॉर्म शेड से झरने की तरह पानी गिरना अपने आप में निर्माण कार्य की गुणवत्ता ...