पूर्णिया, जनवरी 31 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। पूर्णिया जिला के आठ प्रखंडों में नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनेगा। इसी कड़ी में बनमनखी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के दिन भी शीघ्र बहुरेंगे। पुराने भवन की जगह नए मॉडल भवन का जल्द निर्माण होने वाला है। नया भवन बन जाने से प्रखंड संचल कार्यालय की सूरत और सीरत बदल जाएगी। नए भवन का निर्माण कार्य 16.621 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। बनमनखी विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि बनमनखी एवं बडहरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय मॉडल भवन का निर्माण कार्य सरकार द्वारा कराया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण में 16.621 करोड़ का लागत से कराया जाना है । विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य में प्रखंड सह अंचल कार्यालय की म...