पूर्णिया, मार्च 14 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी के सिकलीगढ़ धरहरा स्थित नरसिंह अवतार स्थल पर राजकीय होलिका महोत्सव का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने संयुक्त रुप से किया। इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया समारोह को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि मैं यहां भगवान नरसिंह के दर्शन कर अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि ऐसा मंदिर इस इलाके में कहीं नहीं है। यह मंदिर काफी सुंदर है। ऑफिशल कार्य में काफी व्यस्तता रहने के कारण ज्यादा समय नहीं दे पा रहा हूं अन्यथा होलिका दहन का कार्यक्रम सम्पन्न करा कर जाता। मैं आ...