भागलपुर, सितम्बर 21 -- बनमनखी, संवादसूत्र। बनमनखी में बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री एवं प्रथम विधायक स्व. भोला पासवान शास्त्री की जयंती बड़े सम्मान और धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया-सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग 107 के पास कोशी आईबी के समीप कल्याण छात्रावास के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने शास्त्री जी के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन व कार्यों को याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनमनखी विधायक एवं सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि उनके लिए गर्व की बात है कि वे उसी क्षेत्र से विधायक हैं, जिसका प्रतिनिधित्व कभी भोला बाबू ने किया। उन्होंने कहा कि शास्त्रीजी ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में बिहार के विकास को नई दिशा दी और आज भी वे अपने ईमानदार और देशभक्त व्यक्तित्व के कारण पूरे राज्य में याद...