पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। दूसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। आगामी 20 अक्टूबर तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित है प्रशासनिक स्तर से नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। बनमनखी विधानसभा क्षेत्र (संख्या 59) के लिए दूसरे चरण के तहत आगामी 11 नवंबर को मतदान होना है जिसको लेकर एडीएम जयचंद्र यादव ने नामांकन प्रक्रिया की तैयारीयों का अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर जायजा लिया तथा अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया बनमनखी अनुमंडल कार्यालय परिसर में सम्पन्न होगी, जहां पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। नामांकन कार्यालय में कैमरे लगाए जा चुके हैं त...