पूर्णिया, फरवरी 13 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी में तीन दिवसीय दिनाभद्री महोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा। महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल करेंगे। जानकारी देते हुए विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह के साथ सुमारित उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। कार्यक्रम के लिए मंच एवं पूजा पंडाल बनाया गया है। लाइटिंग की व्यवस्था की गई है तथा सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। कार्यक्रम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पानी एवं शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। पूरे बनमनखी शहर में जगह-जगह तोरण द्वार लगाया गया है। विधायक ने बताया कि 14 फरवरी को गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान पर महिला-पुरुष कबड्डी, कुश्ती तथा दौड़ प्रतियो...