पूर्णिया, मई 16 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी के सुमरित उच्च विद्यालय स्थित प्रशाल कक्ष में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन आज किया जाएगा जिसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह ने सुमरित उच्च विद्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यह कार्यक्रम शहीद सैनिकों के सम्मान में अनुमंडल प्रशासन की देखरेख में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम से इकट्ठी धनराशि शहीद सैनिकों के परिवार जनों के सहायतार्थ भेजी जाती है। शुक्रवार को संध्या पांच बजे से कार्यक्रम शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...