पूर्णिया, मई 27 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में गंभीर मरीजों की सुविधा के लिए लाखों रुपय की लागत से लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन के चंद दिनों बाद ही बंद हो गया। कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत को देखते हुए यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था ताकि अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों को उनके बेड तक प्लांट से सीधे ऑक्सीजन की सप्लाई हो सके। ऑक्सीजन आपूर्ति की किल्लत न हो तथा मरीजों की जान बचाई जा सके। परंतु विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण लाखों रुपए की लागत से अस्पताल परिसर में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट कबाड़ बना हुआ है। गौरतलब है कि कोरोना ने एक बार फिर से बिहार में दस्तक दे दिया है। ऐसे में बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू कराने की दिशा में स्थानीय जन...