अयोध्या, दिसम्बर 13 -- रुदौली क्षेत्र के बनमऊ जंगल के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से गुजर रहे पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी 'रूश्दी मियां' ने अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया,जिससे उसकी जान बच सकी। जानकारी के अनुसार,पूर्व विधायक जैदी गणेशपुर निवासी कोटेदार रमेश सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सड़क किनारे गंभीर हालत में पड़रैया मजरे बड़ेला के रहने वाले 22 वर्षीय सतनाम पुत्र सुखराम,को सड़क पर गिरा देखा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उन्होंने तत्काल अपना काफिला रुकवाया और बिना देरी किए घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...