सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बनमई गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया। दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसे चोर करीब सात लाख का सामान समेटकर फरार हो गए। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की है। पुष्पेंद्र यादव रात को भोजन के बाद परिवारजन के साथ घर में सोए हुए थे। अज्ञात चोर मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुस आए। कमरे के अंदर रखे बक्सों का ताला तोड़कर चोर तीन महिलाओं का सात लाख का आभूषण और 25 हजार रुपया नगद लेकर फरार हो गए। सुबह जब लोग सोकर उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। एक बक्सा घर के पीछे स्थित खेत में टूटा मिला। सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुष्पेंद्र यादव ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष राम आशीष उपा...