देहरादून, मार्च 4 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में नए पुलिस थाने के लिए बजट मंजूर कर दिया है। इसके साथ ही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की सड़क के चौड़ीकरण के लिए भी बजट मंजूर किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य की कई विकास योजनाओं के लिए 50 करोड़ से अधिक के बजट को मंजूरी दी। इसमें अतिक्रमण मुक्त किए गए बनभूलपुरा में नए पुलिस थाने के लिए करीब चार करोड़ रुपए किए गए हैं। इसके अलावा यमुनोत्री के नौगांव में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग के शेष कार्य के लिए साढ़े तीन करोड़, नौगांव सयूरी मार्ग के डामरीकरण के लिए पौने पांच करोड़, अल्मोड़ा में न्यू कलेक्ट्रट और मेडिकल कालेज तक सड़क चौड़ीकरण के लिए आठ करोड़ का बजट मंजूर किया गया है। चंपावत में थाना बनबसा के नए भवन के लिए साढ़े चार करोड़, रिटेनिंग व...