चम्पावत, सितम्बर 21 -- बनबसा। वाल्मीकि समाज विकास परिषद की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष प्रेमपाल वाल्मीकि ने की। बैठक में गत वर्ष सम्पन्न हुई महर्षि वाल्मीकि जयंती का लेखा-जोखा रखा गया और सात अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती को मनाने का निर्णय लिया गया। शाखाध्यक्ष प्रेम पाल ने सामाजिक उन्नयन, शैक्षिक विकास पर जोर के साथ ही सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर महासचिव राहुल कुमार, नत्थू लाल, सतीश कुमार, राजकुमार, अमित, पवन, आयुष, अशोक, राकेश कुमार, मोहित, रामचंद्र, शुभम, सूरजपाल, प्रिंस, सौरभ, करण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...