चम्पावत, फरवरी 3 -- चम्पावत। बनबसा में स्टेडियम निर्माण में लगी बनी वन आपत्ति को अब तक दूर नहीं किया जा सका है। खेल विभाग ने चूना भट्टा में 0.960 हेक्टेयर जमीन स्टेडियम के लिए चयनित की है। स्टेडियम नहीं होने से खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएम धामी ने सितंबर 2021 में बनबसा में स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद यहां स्टेडियम निर्माण के लिए चूना भट्टा में जमीन चयनित की। लेकिन वन आपत्ति ने स्टेडियम निर्माण की राह में रोड़ा लगा दिया। सीएम की घोषणा के तीन साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी बनबसा के लोगों की एक अदद स्टेडियम की आस पूरी नहीं हो सकी है। इधर उप जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि वन आपत्ति दूर करने के साथ ही दूसरी जगह भी जमीन की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...