चम्पावत, मार्च 30 -- मां पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीमांत सेवा फाउंडेशन ने बनबसा के कैनाल मेला क्षेत्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर 24 घंटे संचालित रहेगा, जिससे किसी भी समय श्रद्धालुओं को आवश्यक उपचार मिल सके। पहले ही दिन 300 से अधिक यात्रियों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया। रविवार को शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक वतन, एनएचपीसी के महाप्रबंधक जीएम ऋषि रंजन और सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश कैनाल बनबसा के एसडीओ प्रशांत वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। शिविर के संयोजक दीपक रजवार ने बताया कि यह शिविर एक अस्थायी अस्पताल के रूप में कार्य करेगा, जहां डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह बनबसा माधवानंद भट्ट,...