चम्पावत, जून 15 -- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य बंशीधर उपाध्याय ने की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है। सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी ने सरकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। चेयरमैन रेखा बाल्मीकि ने महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की सफलता पर चर्चा की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, शंकर लाल वर्मा, मोनू ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, नवल किशोर, बलवंत धामी, काजल रत्नाकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...