चम्पावत, मई 19 -- बनबसा। गौरव सेनानी कल्याण समिति ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना के शौर्य की सराहना की। बनबसा में सोमवार को गौरव सेनानी कल्याण समिति ने तिरंगा यात्रा निकाली। इससे पहले समिति अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि एनएचपीसी पावर स्टेशन के महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी अड्डों को तहस-नहस किया यह भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को दर्शाता है। कैप्टन भानी चंद ने कहा कि भारतीय सेना ने आंतकवादी को उनके घर में घुसकर मारा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...