चम्पावत, जुलाई 16 -- बनबसा में पर्यावरण मित्रों की हड़ताल समाप्त हो गई है। नगर पंचायत और पर्यावरण मित्रों के बीच अधिकतर मांगों में सहमति बनने के बाद पर्यावरण मित्र काम पर लौट आए। बनबसा में बीते तीन दिन से चली आ रही पर्यावरण मित्रों की हड़ताल खत्म हो गई है। बुधवार को देवभूमि उत्तराखंड स्थाई कर्मचारी संघ और नगर पंचायत प्रशासन के बीच बैठक हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी और ईओ दीपक बुधलाकोटी ने बताया कि निदेशालय के निर्णयानुसार अगले माह से मानदेय संबंधित बैंक कर्मचारियों के खातों में भेजा जाएगा। ईपीएफ नियमानुसार दिया जाएगा। बताया कि पर्यावरण मित्रों के लिए पृथक आवास सुविधा की मांग पर भी कार्यवाही शुरू कर दी है। तीन माह का बकाया मानदेय का भुगतान किया जाएगा और बकाया भुगतान के लिए ठेकेदार से वार्ता की जाएगी। मांग पर सहमति बनने के बाद पर्यावरण ...