चम्पावत, अप्रैल 9 -- एसएसबी ने नेपाली नागरिक से 11 लाख रुपये बरामद किए हैं। नेपाली नागरिक धनराशि के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद कस्टम विभाग ने धनराशि जब्त कर ली है। भारत से अधिकतम 25 हजार रुपये ले जाने का प्रावधान है। एसएसबी 57 वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर सीमा पर जवान पैनी नजर रख रहे हैं। कमांडेंट ने बताया कि बुधवार सुबह भारत नेपाल सीमा की चेक पोस्ट पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एसएसबी ने नेपाली नागरिक प्रेम सौद (27) निवासी ग्राम- झल्लारी, जिला कंचनपुर, नेपाल के पास से कुल 11,00,500 रुपये बरामद किए। पूछताछ में प्रेम सौद ने बताया कि वह बेंगलुरु में स्वीगी कंपनी में डिलीवरी बॉय काम करता है। एसएसबी ने नेपाली युवक से दस्तावेज दिखाने को कहा। लेकिन वह दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिसके बाद एसएसबी ने धनराशि ...