चम्पावत, जुलाई 27 -- बनबसा में कारगिल विजय दिवस पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 57 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट दीपक सिंह जयाडा के निर्देश सशस्त्र सीमा बल बूम, बनबसा एवं धनुषपुल बीओपी की ओर से अपने अपने कार्य क्षेत्र में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा राष्ट्र के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना को जागृत करने को लेकर आयोजित की गई। साइकिल रैली स्थानीय कंपनी मुख्यालय से प्रारंभ होकर आसपास के गांव होते हुए पुनः कंपनी मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। रैली के में उपस्थित कर्मियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। रैली के मार्ग में देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट संतोष कुमार, निरीक्षक दिनेश यादव, कमलेश कुमार यादव एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया...