पीलीभीत, जून 29 -- पीलीभीत,संवाददाता। पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद बनबसा बैराज से शारदा नदी में एक लाख 15 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया गया है। जिस कारण शारदा नदी के किनारे पॉलेज की फसल पानी में डूब जाएगी। तराई के इस जिले में भले ही उमस भरी गर्मी हो पर पहाड़ों पर लगातार बरसात हो रही है। पहाड़ों पर हो रही बरसात के बाद बनबसा बैराज का जलस्तर अब बढ़ने लगा है। शनिवार को बनबसा बैराज से शारदा नदी में दोपहर दो बजे एक लाख 15 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया गया। बाढ़ कंट्रोल रूम से जिला प्रशासन को पानी छोड़े जाने की जानकारी दी गई इसके बाद एसडीएम कलीनगर और माधोटांडा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। एसडीएम कलीनगर महिपाल सिंह ने बताया कि पानी छोड़ जाने की सूचना पर स्थानीय लेखपालों को शारदा नदी के किनारे बसे गांव में अपनी नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं बाढ़ चौ...