बागपत, मई 4 -- घर-घर शुद्ध पेयजल योजना के अंतर्गत कस्बे में बनाई जा रही पेयजल टंकी बनते बनते ही क्षतिग्रस्त होने लगी है। उसके लेटर का एक हिस्सा टूटकर जमीन पर भी गिर चुका है। कस्बा वासियों ने टंकी निर्माण में लगी सामग्री की डीएम से जांच कराने की मांग की हैं। कस्बे को घर-घर शुद्ध पेयजल योजना में शामिल किया गया है। सरकार की ओर से योजना का 35 करोड़ रुपया भी आवंटित किया जा चुका हैं। जल निगम के अधिकारी योजना का क्रियान्वन कर रहे हैं। कस्बे में योजना के अंतर्गत पांच बड़ी पेयजल टंकियां बनाई जा रही है। घर-घर साफ पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। एक पेयजल टंकी का निर्माण बड़ा गांव रोड पर ईंट भट्ठे के पास कराया जा रहा है। संबंधित ठेकेदार पेयजल टंकी के पिलर और टैंक को तैयार कर चुका है। अब उन पर सीमेंट का प्लास्टर कराया जा रहा हैं। शनिवार क...