नई दिल्ली, अगस्त 21 -- IMD Rainfall Alert, Weather Update 21 August: देशभर में मॉनसून का दूसरा फेज चल रहा है, जिसकी वजह से भारी बरसात हो रही। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तरी गुजरात में 23 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी, जबकि 25 अगस्त से पूरे गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। कोंकण, मध्य महाराष्ट्र में बारिश में और कमी आने की संभावना है। 21 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, 22-24 अगस्त के दौरान इन इलाकों में कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है। 22 अगस्त से उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 25 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम और उत्तरी ओडिशा व पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसकी वजह से 24 अगस्त से पू्र...