गिरडीह, जुलाई 12 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-लुप्पी मुख्य सड़क बनने के साथ ही बिगड़ने लगी है। मुख्य सड़क पर जगह-जगह जलजमाव से राहगीरों को राह चलने में भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर जलजमाव होने से सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी अब खतरा मंडराने लगा है। बारिश के पानी ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है। बतला दें कि बेंगाबाद चौक से लुप्पी तक पथ मरम्मती का कार्य किया गया था। यह सड़क आरईओ विभाग के अधीन है। सड़क निर्माण कार्य के समय घटिया आरसीसी निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने लगातार विरोध किया, लेकिन संवेदक ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया। फलस्वरूप राहगीरों को इसका खामियाजा भुगताना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेंगाबाद बाजार से लेकर फुरसोडीह तक आरसीसी की ढ़लाई कार्य में स्थानीय संवेदक द्वारा मापद...