मधुबनी, नवम्बर 18 -- मधुबनी। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से निर्माण हो रही सड़कें बनने के साथ ही टूटने लगी हैं। सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जाता है। यह सड़क तीन प्रखंडों को आपस में जोड़ती है। सौराठ से कनैल बधार तक बनने वाली सड़क बनने के साथ ही उखड़ रही हैं। इस सड़क के निर्माण की अवधि भी अभी पूरी नहीं हो पाई है, मगर बनी सड़क पूरी तरह से जर्जर होती जा रही है। देखने से कहीं से भी लगता नहीं है कि यह सड़क करीब दो माह पूर्व बनी है। इस सड़क के माध्यम से राजनगर, कलुआही व रहिका तीनों प्रखंड आपस में जुड़ती हैं। मुख्यंमत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत इस सड़क का निर्माण कार्य हुआ है। इसपर करीब पौने दो करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। पुरानी सड...