छपरा, अगस्त 12 -- दरियापुर। सुमेरपट्टी लोहछा नव निर्मित पथ पहली बरसात भी नहीं झेल पाया। इसके निर्माण की कलई खुल गई है। सड़क बनने के दो माह के अंदर ही कई जगहों पर टूट गई है। सड़क में जहां तहां दरारें आ गई हैं। अगर इसी स्थिति रही तो कुछ दिन के बाद वाहनों का आवागमन भी बंद हो सकता है। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। गौरतलब हो कि सुमेरपट्टी लोहछा पथ करीब 15 किमी लंबी है। यह पथ मही नदी के बांध पर बनाया गया है।इसका दो चरणों में निर्माण हुआ। पहले चरण में करीब छह माह पूर्व सुमेरपट्टी से शर्मा टोला तक सड़क का निर्माण कराया गया। फिर दो माह पूर्व भूसी टोला से लोहछा तक सड़क का निर्माण कराया गया। दो माह पूर्व बनी सड़क में भूसी टोला व लोहछा के बीच कई जगह दरारें आ गई हैं। पुरदिलपुर गांव के पास तो सड़क की स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है। सड़क नदी की तरफ पू...