भभुआ, दिसम्बर 26 -- अखलासपुर से जयप्रकाश चौक मार्ग से हवाई अड्डा जाने वाली सड़क पर बिखरी गिट्टी बाईपास के रूप में उपयोग होने वाली सड़क की बदहाली से आमजन हो रहे हैं परेशान (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के वार्ड दो निर्माण होने के एक साल बाद ही पीसीसी सड़क उखड़ने लगी है। यह सड़क अखलासपुर से जयप्रकाश चौक जाने वाली मुख्य सड़क से निकलकर हवाई अड्डा की ओर जाती है। सड़क की ऊपरी सतह से गिट्टियां निकलकर बिखर रही हैं, जिससे पैदल आने-जानेवाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाइक चालकों के लिए यह सड़क खासतौर पर खतरनाक साबित हो रही है। तेज गति से आने वाली बाइक के टायर के पास गिट्टी पड़ने पर ब्रेक लगाते ही वाहन फिसल जाते हैं और चालक गिरकर घायल हो जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे बच्चे साइकिल को दाएं-बाएं से निकलने की कोशिश मे...