नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- अगर आप आंख चेक करने वाला डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। अक्सर लोग आंखों की जांच करने वाले लोगों के लिए'आई डॉक्टर'शब्द का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन असल में आंखों की देखभाल करने वाले प्रोफेशनल की 2 प्रमुख कैटेगरी होती हैं और दोनों की योग्यता अलग होती है। ऑप्टोमेट्रिस्ट प्राइमरी हेल्थ केयर प्रोफेशनल होते हैं। ये आंखों और दृष्टि की जांच, Refraction करके चश्मे या कॉन्टैक्ट लेंस का प्रिस्क्रिप्शन देने, आंखों की सामान्य समस्याओं का पता लगाने और उनके मैनेजमेंट में मदद करते हैं। दूसरी तरफ नेत्र सहायक या ऑप्टिशियन होते हैं। अगर किसी ने 4 साल से कम का ऑप्टोमेट्री प्रोग्राम किया है तो उसे ऑप्टोमेट्रिस्ट नहीं, बल्कि नेत्र सहायक माना जाता है। ये सहायक आमतौर पर डॉक्टर या ऑप्टोमेट्रिस्ट की देखरेख में काम करते हैं। ...