शामली, जुलाई 29 -- डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को कैंप कार्यालय पर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर वहां संकेतक, स्पीड ब्रेकर आदि लगाए जाएं। जहां पर बार-बार हादसे हो रहे हैं, उन स्थानों पर सुधारात्मक कार्य जल्द कराए जाएं। इसके साथ ही, सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को भी तुरंत हटाया जाए। बैठक के दौरान बनत बाईपास एवं बलवा बाईपास पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए एनएचएआई को निर्देशित किया गया। बलवा बाईपास पर हाई मास्क लाइट की मरम्मत के निर्देश भी एनएचएआई को दिए गए। डीएम ने कहा कि यातायात नियमों ...