शामली, नवम्बर 28 -- कस्बा बनत में शुक्रवार को एक हृदय विदारक मामला सामने आया, जहां झाड़ियों में नवजात का शव मिला। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए नवजात के अवशेषों को गड्ढा खोदकर दफन किया। शुक्रवार को थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के कस्बा बनत स्थित इमाम साहब के पास स्थित मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोग जुमे की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। जहां खेलने वाले बच्चों ने एक नवजात के भ्रूण को देखा और तुरंत ही लोगों को सूचना दी। इसी दौरान उनको पास में ही स्थित झोड की जमीन पर झाडियां में कुछ दवाइयों के रेपर, खून से सनी कॉटन और पॉलीथिन भी पड़ी मिली। पास जाकर देखा तो एक बच्चे का भ्रूण पड़ा था। देखने में लग रहा था कि नवजात भ्रूण ...