शामली, जुलाई 17 -- बुधवार को समर्पण सेवा ट्रस्ट एवं श्री नामदेव नव युवा ट्रस्ट शामली के द्वारा श्री श्याम महल पैलेस बनत में द्वितीय विशाल कांवड़ शिविर का शुभारंभ किया गया, शिविर का शुभारंभ पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरी महाराज एवं सादर विधायक प्रसन्न चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। श्री श्याम महल पैलेस बनत में बुधवार को कांवड़ शिविर का आयोजन किया गया। स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने सभी शिव भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कांवड़ लाने का सही और पौराणिक तरीका समझाया और उन्होंने कांवड़ यात्रा के पौराणिक महत्व भी बताया । इस मौके पर संरक्षक सतेन्द्र नारायण, पवन नामदेव, बालेश नामदेव, संदीप उपाध्याय, संदीप नामदेव , विशाल उपाध्याय, रवि नामदेव, उत्तम नामदेव, सौरभ नामदेव, उज्वल नामदेव, टिंकू गोस्वामी, शिवा भारद...