शामली, नवम्बर 27 -- नगर पंचायत बनत में आयोजित बोर्ड बैठक में सभासदों ने ईओ की कार्यशौली पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया। सभासदों ने ईओ पर मनमानी एवं विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया और बोर्ड बैठक का बहिष्कार करते हुए बाहर चले गए। गुरूवार को नगर पंचाचत बनत में अध्यक्षा कुसुम देवी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में सभासदों ने नगर पालिका के वाहनों के गिरने वाले डीजल के रजिस्टर की मांग की और ईओ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पारदर्शिता न होने, मनमानी और विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। बैठक में 14 सभासदों में से 13 उपस्थित हुए। रजिस्टर न दिखाये जाने पर उन्होने विरोध जताया और 13 सभासदों में से 10 सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार करते हुए लौट गए। उन्होने सहारनपुर मंडलायुक्त के नाम एक ज्ञाप...