शामली, जून 21 -- कस्ब बनत की कांशीराम आवास में बिजली पानी एवं शौचालय की सुविधाओं को लेकर योजना आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफ़ेसर सुधीर पंवार की अध्यक्षता में समाजवादी के प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अभियंता विद्युत एवं डीएम से उनके कार्यालय में मुलाक़ात कर कालोनी का निरीक्षण कर स्थिति सुधारने की मांग की थी। समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष अशोक चौधरी, मांगेराम प्रधान, सलेक चंद, अभिषेक शर्मा ने कांशीराम कालोनी पहुंचकर वहॉ के निवासियों से मिले तथा उन्हे बताया कि डीएम ने शीघ्र ही यहॉ की स्थिति ठीक कराने का आश्वासन दिया है। प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि कांशीराम आवास की बदहाल स्थिति भाजपा की अनुसूचित जाति के प्रति मानसिकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी कांशीराम आवासों का मुद्दा विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उठा रही है तथा उनके ल...